Advertisement

IND vs AUS: ये हैं टीम इंडिया के 4 सुपर फ्लॉप खिलाड़ी, BGT हार के हैं सबसे बड़े गुनहगार

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 4 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने BGT सीरीज में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन करके टीम इंडिया की नाक कटवाई।

Advertisement
IND vs AUS: इन 4 खिलाड़ियों ने कटवाई Team India की नाक, BGT हार के हैं सबसे बड़े गुनहगार
IND vs AUS: इन 4 खिलाड़ियों ने कटवाई Team India की नाक, BGT हार के हैं सबसे बड़े गुनहगार ( Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 05, 2025 • 12:44 PM

AUS vs IND Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 4 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने BGT सीरीज में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन करके टीम इंडिया की नाक कटवाई। ये चारों ही खिलाड़ी भारत को सीरीज में मिली हार के सबसे बड़े गुनहगार रहे। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 05, 2025 • 12:44 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Trending

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। हिटमैन का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में बेहद ही खराब रहा। उन्होंने BGT 2024-25 में कुल 3 मैच खेले जिसके दौरान वो 5 इनिंग में सिर्फ और सिर्फ 31 रन ही बना पाए।

आपको ये जान हैरानी होगी कि उनसे ज्यादा रन जसप्रीत बुमराह (5 मैचों की 8 इनिंग में 42 रन) और आकाशदीप  (2 मैचों की 3 इनिंग में 38 रन) जैसे निचले क्रम के खिलाड़ियों ने बनाए। इसके अवाला पूरी सीरीज के दौरान ही रोहित की कप्तानी भी औसत से कम नज़र आई।

विराट कोहली (Virat Kohli)

किंग कोहली के नाम से मशूहर विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। टीम इंडिया का सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ BGT सीरीज में लगातार अपने बल्ले का ऐज देकर स्लिप पर आउट होता रहा। आलम ये रहा कि उन्होंने 5 मैचों की 9 इनिंग में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन जोड़े। गौरतलब है कि विराट इस आंकड़ें तक तब पहुंचे जब उन्होंने एक शतक लगाया। अगर उनकी शतकीय पारी को बाहर कर दिया जाए तो विराट ने सीरीज में 8 पारियों में सिर्फ 90 रन बनाए।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

मियां भाई का नाम लिस्ट में देखकर शायद आप चौंक गए होंगे, लेकिन ये भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बड़े गुनहगार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई पेसर आपस में मिलकर हरी पिचों पर विकेटों का भंडार लगा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ तथाकथित मौजूदा समय में भारत के दूसरे सबसे बड़े बॉलर मोहम्मद सिराज ऐसा नहीं कर पाए।

जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में 5 मैचों की 9 इनिंग में 32 विकेट झटके। वहीं सिराज ने 10 इनिंग में सिर्फ 20 विकेट ही निकाले। सिराज ने कुछ मुकाबलों में टीम को बड़ी सफलता जरूर दिलवाई, लेकिन अधिकतर मौकों पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। यही वजह है, टीम इंडिया को संघर्ष करना पड़ा। सिराज ने सीरीज में औसत 31.15 रन देकर एक विकेट चटकाया और पूरे 623 रन लुटाए।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल का भी BGT सीरीज में डब्बा गुल हो गया। आलम ये रहा कि उन्हें तो बीच सीरीज से ही ड्रॉप तक कर दिया गया। शुभमन गिल ने सीरीज में 3 मैच खेले जिसके दौरान उनके बैट से 5 इनिंग में सिर्फ और सिर्फ 18.60 की औसत से 93 रन आए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गिल से ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर (3 मैचों की 6 इनिंग में 114 रन) और रविंद्र जडेजा (3 मैचों की 5 इनिंग में 135 रन) जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने जोड़े।

Advertisement

Advertisement