Advertisement

बीबीएल (फाइनल) : सिडनी सिक्सर्स दूसरी बार बना चैंपियन, ग्लेन मैक्सवेल की टीम को मिली हार !

सिडनी, 9 फरवरी | जोश फिलिप (52) के बाद अपने गेंदबाजों के कसी गेंदबाजी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के फाइनल में रविवार को वर्षा बाधित मैच में मेलबर्न स्टार्स को 19 रन से हराकर

Advertisement
बीबीएल (फाइनल) : सिडनी सिक्सर्स दूसरी बार बना चैंपियन, ग्लेन मैक्सवेल की टीम को मिली हार ! Images
बीबीएल (फाइनल) : सिडनी सिक्सर्स दूसरी बार बना चैंपियन, ग्लेन मैक्सवेल की टीम को मिली हार ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 09, 2020 • 05:29 PM

सिडनी, 9 फरवरी | जोश फिलिप (52) के बाद अपने गेंदबाजों के कसी गेंदबाजी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के फाइनल में रविवार को वर्षा बाधित मैच में मेलबर्न स्टार्स को 19 रन से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। सिक्सर्स का यह दूसरा खिताब है। इससे पहले उसने 2012 में यह खिताब जीता था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 09, 2020 • 05:29 PM

मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के इस मैच को 12-12 ओवरों का कर दिया, जिसमें सिक्सर्स ने पांच विकेट पर 116 रन का स्कोर बनाया और फिर स्टार्स को निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट पर 97 रन पर रोक दिया।

Trending

स्टार्स की ओर से निक लार्किन ने 26 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 38 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा नाथन कुल्टर नाइल ने नाबाद 19, डेन डक ने 11 और मार्कस स्टोयनिस ने 10 रन बनाए। सिक्सर्स की ओर से नाथन लॉयन और स्टीव ओकैफी ने दो-दो जबकि जोश हेजलवुड ने एक विकेट हासिल किए।

इससे पहले, सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर पांच विकेट पर 116 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए फिलिप ने 29 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए।

उनके अलावा जॉर्डन सिल्क ने 15 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जबकि स्टीव स्मिथ ने 21 रन बनाए। स्टार्स की ओर से कप्तान ग्लैन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने दो-दो जबकि डेनियल वॉरेल ने एक विकेट लिया।

Advertisement

Advertisement