Advertisement

'एक आखिरी राइड, अब मेरे किंग', पिता के निधन के बाद हार्दिक पांड्या ने किया इमोशनल पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने पिता खो दिया है। उनके पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार की सुबह निधन हो गया। पिता के इस तरह अचानक गुजर जाने से

Advertisement
Cricket Image for hardik pandya and himanshu pandya
Cricket Image for hardik pandya and himanshu pandya (Image Credit : Instagram)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 17, 2021 • 03:17 PM

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने पिता खो दिया है। उनके पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार की सुबह निधन हो गया। पिता के इस तरह अचानक गुजर जाने से परिवार में शोक की लहर दौड़ चुकी है। वहीं अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के एक दिन बाद हार्दिक ने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने पिता को याद किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 17, 2021 • 03:17 PM

हार्दिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे डैडी और मेरे हीरो, आपको खोना मेरे जीवन में स्वीकार करने के लिए सबसे कठिन चीजों में से एक है लेकिन आपने हमारे लिए इतनी बड़ी यादें छोड़ गए हैं कि हम केवल आपको मुस्कुराता देखने की कल्पना कर सकते हैं! आपके बेटे जहां भी खड़े हैं, वो आपकी वजह से ही हैं, आपकी मेहनत, आपका आत्म विश्वास और आप हमेशा खुश थे।'

Trending

आगे लिखते हुए हार्दिक ने कहा, ‘आपके बिना यह घर कम मनोरंजक होगा! हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा करेंगे। आपका नाम हमेशा शीर्ष पर रहेगा। लेकिन मुझे एक बात पता है, आप हमें उसी तरह से ऊपर से देख रहे हैं जिस तरह से आप यहां देखा करते थे! आपको हम पर गर्व था लेकिन आपने अपना जीवन जिस तरह से जीया, डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है! जैसा कि मैंने कल आपसे कहा था, एक आखिरी राइड, अब मेरे किंग शांति से आराम करो। मैं आपको अपने जीवन के हर दिन याद करूंगा। लव यू डैडडेडी!’

हार्दिक के इस इमोशनल पोस्ट से जाहिर है कि वो अपने पिता के बहुत करीब थे और उनकी कमी भारत के इस स्टार ऑलराउंडर को सदा ही खलती रहेगी। वहीं, अगर हार्दिक के बड़े भाई की बात करें, तो आपको बता दें कि पिता के निधन की खबर सुनकर हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बायो-बबल से बाहर निकलकर घर पहुंचे थे और अब वो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

Advertisement

Advertisement