Advertisement

वजन कम करने के लिए NCA में पसीना बहा रहे हैं रोहित शर्मा, फिटनेस को लेकर सचेत हैं हिटमैन

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर होने के बाद 11 दिसंबर को रोहित शर्मा की जांच की जाएगी और

Advertisement
Indian cricketer Rohit Sharma focusing on getting leaner at the National Cricket Academy in hindi
Indian cricketer Rohit Sharma focusing on getting leaner at the National Cricket Academy in hindi (Rohit Sharma)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 07, 2020 • 02:41 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर होने के बाद 11 दिसंबर को रोहित शर्मा की जांच की जाएगी और फिर अंतिम दो टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता का पता लगाया जाएगा। रोहित अपने हैमस्ट्रिंग की चोट पर तो काम कर ही रहे हैं इसके अलावा वह NCA में अपना वजन कर करने के लिए भी काम कर रहे हैं। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 07, 2020 • 02:41 PM

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, 'जब तक टीम फिजियो क्लीन चिट नहीं देते, तब तक कोई खिलाड़ी हाई लेवल वाले फिटनेस टेस्ट से नहीं गुजर सकता। लेकिन अगर वह अपने निचले शरीर में चोट से गुजर रहा है, तो फिर वह अपने ऊपरे शरीर के कंडीशनिंग और वजन पर भी काम कर सकता है। एक हल्का शरीर यह सुनिश्चित करेगा कि वह हैमस्ट्रिंग पर ज्यादा दबाव न डालें।'

Trending

बीसीसीआई के सूत्र ने आगे कहा, 'रोहित इस बार कोई मौका नहीं लेना चाहते हैं। वह फिटनेस मानकों को लेकर बहुत सचेत हैं। वह पिछले साल चोटों से परेशान रहे हैं। कई कारणों से वह अपनी फिटनेस पर काम नहीं कर पाए थे। लेकिन अब, वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह सही आकार में हो और उनका शरीर अगले साल नॉन-स्टॉप क्रिकेट की कठोरता को सहने के लिए तैयार हो।'

रोहित शर्मा ने फिटनेस को लेकर बटोरीं थी सुर्खियां: रोहित शर्मा और उनकी फिटनेस ने पिछले कुछ हफ्तों में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन के दौरान उन्हें समस्या हुई जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ मैचों में भाग लिया और उन्हें पांचवें खिताब जितवाने में अहम योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement