Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'पावरफुल पॉवेल' ने दिखाया ताकत का नमूना, सिर्फ बैट लगाया और 79 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद

Rovman powell hit 79 meter six against venkatesh iyer: अगर आप भी ताकत का नमूना देखना चाहते हैं तो आपको भी रोवमैैन पॉवेल का ये छक्का देखना चाहिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 28, 2022 • 23:46 PM
Cricket Image for VIDEO : 'पावरफुल पॉवेल' ने दिखाया ताकत का नमूना, सिर्फ बैट लगाया और 79 मीटर दूर जा
Cricket Image for VIDEO : 'पावरफुल पॉवेल' ने दिखाया ताकत का नमूना, सिर्फ बैट लगाया और 79 मीटर दूर जा (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 के 41वें मैच में भी फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स पर भारी पड़ी और अंत में 6 विकेट से जीत गई। हालांकि, केकेआर की ही तरह दिल्ली की टीम भी खराब बल्लेबाज़ी के चलते संकट में थी लेकिन आखिरकार रोवमैन पॉवेल संकटमोचक बनकर उभरे और अपनी टीम को मैच जितवाकर ही दम लिया।

पॉवेल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 16 गेंदों में 33 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के भी लगाए जो कि काफी दूर जाकर गिरे। हालांकि, उनकी पारी का एक छक्का काफी सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होंने दिखाया कि वो कितने ताकतवर हैं। इस छक्के को देखकर फैंस को भी यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने ताकत का इस्तेमाल किया या नहीं।

Trending


ये छक्का उस समय देखने को मिला जब श्रेयस अय्यर ने वेंकटेश अय्यर को मैच का पहला ओवर दिया और इसी ओवर में 14 रन बनाकर दिल्ली ने मूमेंटम हासिल कर लिया। इस ओवर की पहली ही गेंद अय्यर ने पॉवेल के पैरों पर डाल दी और पॉवेल ने अपनी ताकत का नमूना पेश करते हुए लॉन्ग ऑन के ऊपर से आसान सा छक्का जड़ दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

पॉवेल का ये शॉट 79 मीटर दूर जाकर गिरा जबकि इसमें उन्होंने अपनी ताकत का 50 प्रतिशत ही दिया था। ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वो अगर पूरी ताकत के साथ शॉट खेलते तो गेंद कितनी दूर जाकर गिरती। हालांकि, दिल्ली के लिहाज़ से बात करें तो वो टीम चाहेगी कि पॉवेल इस फॉर्म को बरकरार रखें और दिल्ली के लिए ऐसा ही प्रदर्शन करते रहें।


Cricket Scorecard

Advertisement