Advertisement
Advertisement
Advertisement

पीयूष चावला ने बनाया महारिकॉर्ड, एक साथ की लसिथ मलिंगा औऱ अमित मिश्रा जैसे दिग्गजों की बराबरी

आईपीएल 2023 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे है।

Advertisement
पीयूष चावला ने बनाया महारिकॉर्ड, एक साथ की लसिथ मलिंगा औऱ अमित मिश्रा जैसे दिग्गजों की बराबरी
पीयूष चावला ने बनाया महारिकॉर्ड, एक साथ की लसिथ मलिंगा औऱ अमित मिश्रा जैसे दिग्गजों की बराबरी (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 30, 2023 • 09:42 PM

आईपीएल 2023 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लिए। ऐसा करते हुए उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा की बराबरी कर ली है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 30, 2023 • 09:42 PM

34 वर्षीय लेग स्पिनर ने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवरों में 34 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया। अब उनके आईपीएल इतिहास में 173 मैचों में 7.85 के इकॉनमी रेट की अदद से 170 विकेट हो गए है। वहीं मलिंगा के नाम 122 मैचों में 7.14के इकॉनमी रेट की मदद से 170 विकेट दर्ज है। वहीं अमित मिश्रा ने 170 विकेट 159 मैचों में लिए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.35 का रहा है।

Trending

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में ड्वेन ब्रावो टॉप पर काबिज है। उनके नाम 161 मैचों में 8.38 के इकॉनमी रेट के मदद से 183 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं पीयूष चावला आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 13 विकेट ले चुके है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में मात्र 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। चावला ने तो राजस्थान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अन्य गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई।

राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर खड़ा किया टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बनाये। उन्होंने आईपीएल 2023 का तीसरा शतक जड़ दिया। ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। उन्होंने इस मैच में 62 गेंद में 16 चौको और 8 छक्कों की मदद से 124 रन की शतकीय पारी खेली। 

टीमें

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, अरशद खान। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: डोनोवन फरेरा, मुरुगन अश्विन, रियान पराग, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन

Also Read: IPL T20 Points Table

मुंबई इंडियंस के विकल्प: नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर

Advertisement

Advertisement