आईपीएल 2023 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लिए। ऐसा करते हुए उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा की बराबरी कर ली है।
34 वर्षीय लेग स्पिनर ने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवरों में 34 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया। अब उनके आईपीएल इतिहास में 173 मैचों में 7.85 के इकॉनमी रेट की अदद से 170 विकेट हो गए है। वहीं मलिंगा के नाम 122 मैचों में 7.14के इकॉनमी रेट की मदद से 170 विकेट दर्ज है। वहीं अमित मिश्रा ने 170 विकेट 159 मैचों में लिए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.35 का रहा है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में ड्वेन ब्रावो टॉप पर काबिज है। उनके नाम 161 मैचों में 8.38 के इकॉनमी रेट के मदद से 183 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं पीयूष चावला आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 13 विकेट ले चुके है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में मात्र 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। चावला ने तो राजस्थान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अन्य गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई।
Piyush Chawla in IPL 2023:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 30, 2023
4-0-26-0
4-0-33-1
4-0-22-3
4-0-19-1
4-0-43-2
3-0-15-2
4-0-34-2
4-0-34-2
Highest wickettaker for Mumbai Indians in this IPL - Brilliant, Piyush Chawla! pic.twitter.com/3dRDnjkEfk