Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लिश क्रिकेटर नैट साइवर-ब्रंट पर किस्मत हुई मेहरबान, स्टंप पर लगी गेंद फिर भी नही हुईं OUT, देखें Video

ट्रेंट रॉकेट्स की कप्तान और ऑलराउंडर  नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने शनिवार (10 अगस्त) को साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए महिला द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। साइवर-ब्रंट...

Advertisement
इंग्लिश क्रिकेटर नैट साइवर-ब्रंट पर किस्मत हुई मेहरबान, स्टंप पर लगी गेंद फिर भी नही हुईं OUT, देखें
इंग्लिश क्रिकेटर नैट साइवर-ब्रंट पर किस्मत हुई मेहरबान, स्टंप पर लगी गेंद फिर भी नही हुईं OUT, देखें (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 11, 2024 • 01:07 PM

ट्रेंट रॉकेट्स की कप्तान और ऑलराउंडर  नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने शनिवार (10 अगस्त) को साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए महिला द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। साइवर-ब्रंट ने 37 गेंदों में नाबाद 60 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 11, 2024 • 01:07 PM

इस अर्धशतकीय पारी के दौरान साइवर-ब्रंट को किस्मत के चलते एक जीवनदान मिला और स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद भी वह आउट नहीं हुए।

Trending

साउदर्न ब्रेव की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल द्वारा डाली गई ट्रेंट रॉकेट्स की पारी की 63वीं गेंद पर मिडल और लेग स्टंप पर स्लोअर गेंद डाली। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया औऱ जूतों से लगकर स्टंप्स पर जाकर लगी। लेकिन बेल्स नहीं गिरी, जिसके चलते साइवर ब्रंट आउट होने से बच गई। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साइवर-ब्रंट की पारी के दम पर ट्रेंट रॉकेट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। 

इसके जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम 6 विकेट गवाकर 131 रन तक ही पहुंच सकी। क्लो ट्रायोन ने 31 गेंदों में नाबाद 47 रन, ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों में 42 रन औऱ कप्तान जॉर्जिया एडम्स ने 29 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ट्रेंट रॉकेट्स की छह मैच में यह तीसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। वहीं सात मैच में पांचवीं हार के साथ टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।  

Advertisement

Advertisement