Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : साहा को नहीं दिखी गेंद, प्रसिद्ध कृष्णा ने उड़ाई मिडल स्टंप

Prasidh Krishna clean bowled wriddhiman saha: आईपीएल 2022 के फाइनल में रिद्धिमान साहा का बल्ला नहीं चला और वो प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : साहा को नहीं दिखी गेंद, प्रसिद्ध कृष्णा ने उड़ाई मिडल स्टंप
Cricket Image for VIDEO : साहा को नहीं दिखी गेंद, प्रसिद्ध कृष्णा ने उड़ाई मिडल स्टंप (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 29, 2022 • 10:37 PM

आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य था और गुजराती फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच में भी रिद्धिमान साहा उन्हें एक अच्छी शुरुआत देंगे लेकिन राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा के इरादे कुछ और ही थे। कृष्णा ने साहा को चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 29, 2022 • 10:37 PM

साहा ने आउट होने से पहले 7 गेंदों में 5 रन बनाए। ये घटना गुजरात की पारी के दूसरे ओवर में घटित हुई जब कृष्णा की रफ्तार से साहा भौंचक्के नज़र आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने तीसरी गेंद पर शानदार चौका भी लगाया लेकिन जिस गेंद पर वो आउट हुए असल में वो गेंद इतनी तेज़ थी कि उन्हें वो गेंद एक तरह से दिखी ही नहीं।

Trending

कृष्णा की ये गेंद साहा की मिडल स्टंप को अपने साथ उड़ाकर ले गई और राजस्थान को उनकी पहली सफलता मिल गई। हालांकि, इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने मैथ्यू वेड को आउट करके गुजरात के खेमे में खलबली मचा दी। गुजरात की स्थिति और भी खराब हो सकती थी लेकिन युजवेंद्र चहल ने शुभमन गिल का आसान सा कैच छोड़ दिया औऱ उन्हें एक जीवनदान मिल गया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

अगर इस मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। इस मैच में भी राजस्थान के लिए जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और ऐसा लग रहा था कि आज भी वो तबाही मचाने के मूड में हैं लेकिन इस बार वो चूक गए और हार्दिक पांड्या की गेंद पर रिद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले बटलर ने 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement