Advertisement
Advertisement
Advertisement

PSL 2024: मोहम्मद वसीम की थ्रो सिर पर लगने से यह दिग्गज क्रिकेटर मैदान पर हुआ धराशायी, देखें वीडियो

पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 9 में क्वेटा ग्लैडियेटर्स के सरफराज अहमद के सिर पर उनके ही टीम के साथ मोहम्मद वसीम जूनियर की थ्रो लगी जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

Advertisement
PSL 2024: मोहम्मद वसीम की थ्रो सिर पर लगने से यह दिग्गज क्रिकेटर मैदान पर हुआ धराशायी, देखें वीडियो
PSL 2024: मोहम्मद वसीम की थ्रो सिर पर लगने से यह दिग्गज क्रिकेटर मैदान पर हुआ धराशायी, देखें वीडियो (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Feb 25, 2024 • 08:04 PM

क्वेटा ग्लैडियेटर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) रविवार को मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडियेटर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 9 के मैच से बाहर होना पड़ा। सरफराज के सिर पर मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr) की थ्रो लगी। वसीम ने मुल्तान के बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स का कैच लेने के बाद हवा में गेंद फेंकी जो आकर विकेटकीपर बल्लेबाज के सिर पर लगी। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
February 25, 2024 • 08:04 PM

यह घटना 19वां ओवर में घटी। यह ओवर मोहम्मद आमिर करने आये। उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर हेंड्रिक्स ने मिड-विकेट एरिया  की ओर ऊंचा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री पर वसीम जूनियर ने उसे पकड़ लिया। मोहम्मद वसीम जूनियर ने जोश में आकर गेंद हवा में फेंक दी जो सरफराज अहमद के सिर पर लगी। सरफराज मैदान पर गिर गए और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत थी। स्थिति की गंभीरता तब स्पष्ट हो गई जब उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और फुल सीटी स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। सरफराज अहमद की जगह विकेटकीपर सज्जाद अली को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया, जिसके बाद सरफराज दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए। 

Trending

इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 47 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाये। इन दोनों बल्लेबाजों ने 79 (62) रन की साझेदारी की। तैय्यब ताहिर 22 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। तैय्यब और हेंड्रिक्स ने 77 (39) रन जोड़े। क्वेटा  की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मोहम्मद आमिर ने चटकाए। 

Also Read: Live Score

 क्वेटा ग्लैडियेटर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। ख्वाजा नफे ने सबसे ज्यादा 36(31) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान राइली रूसो ने 18 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन का योगदान दिया। मुल्तान की तरफ से मोहम्मद अली और डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए। 

Advertisement

Advertisement