Advertisement
Advertisement
Advertisement

'9 करोड़ मिलेंगे', CSK के विदेशी खिलाड़ियों को लालच दे रहे हैं दीपक चाहर; देखें VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। इसी बीच दीपक चाहर ने यह खुलासा किया है कि वह कैसे टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 25, 2023 • 13:55 PM
'9 करोड़ मिलेंगे', CSK के विदेशी खिलाड़ियों को लालच दे रहे हैं दीपक चाहर; देखें VIDEO
'9 करोड़ मिलेंगे', CSK के विदेशी खिलाड़ियों को लालच दे रहे हैं दीपक चाहर; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद अब सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट के इतिहास में 10वीं बार फाइनल खेलने वाली है। इसी बीच अब टीम के गन गेंदबाज़ दीपक चाहर ने खुलासा करते हुए यह बताया है कि आखिर वह अपनी टीम के साथी विदेशी खिलाड़ियों को कैसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट करते हैं। दीपक चाहर ने जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए यह खुलासा किया वह सुपर किंग्स में शामिल विदेशी खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए पैसों का लालच देते हैं।

गुजरात टाइटंस को चेपॉक में हराने के बाद दीपक चाहर ने कहा, 'मैं सिर्फ और सिर्फ जीतने की बात करता है। लेकिन जो विदेशी खिलाड़ी हैं उनसे पैसों की बात करता हूं। मैं उन्हें बताता हूं कि अगर हम जीते तो बोनस काफी अच्छा मिलता है। मैं उनको उनकी कंट्री के पैसों में कनवर्ट करके बताता हूं कि मैच जीतने के बाद उन्हें कितने पैसें मिलेंगे।'

Trending


उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पथिराना को बताया कि भाई अगर हम जीत जाते हैं तो हमें 9 करोड़ रुपये मिलेंगे श्रीलंकन हिसाब से तो तुम्हें कोशिश करनी ही है। ऐसे ही मैंने कॉवने को भी बता रहा कि हमें थ्री हांडरेड फिफ्टी थाउजेंड मिलेंगे। खिलाड़ियों को मोटिवेशन चाहिए होता है।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि इस बीच दीपक चाहर ने यह भी बताया कि वह फाइनल में किस टीम का सामना करके आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। जी हां, दीपक ने चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी राइवल टीम मुंबई इंडियंस का नाम लिया है। दरअसल, दीपक चाहर का मानना है कि अगर सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस को हराकर यह खिताब जीत जाती है तो उन्हें काफी ज्यादा खुशी होगी। वहीं ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर किंग्स का रिकॉर्ड भी बेहतर हो जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement