Advertisement

बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर हुए केन विलियमसन, दिल तोड़ देगा 70 सेकेंड का VIDEO

केन विलियमसन इंजर्ड होने के कारण आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो चुके हैं। गुजरात टाइटंस ने उनकी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

Advertisement
Cricket Image for बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर हुए केन विलियमसन, दिल तोड़ देगा 70 सेकंड का VIDEO
Cricket Image for बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर हुए केन विलियमसन, दिल तोड़ देगा 70 सेकंड का VIDEO (Kane Williamson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 04, 2023 • 01:53 PM

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन दाएं पैर के घुटने में लगी चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो चुके हैं। विलियमसन अपने घर यानी न्यूजीलैंड लौट चुके हैं जहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो क्रिकेट फैंस को काफी दुख पहुंचा सकता है। जी हां, इस वीडियो में केन विलियमसन बैखाली के सहारे चलने पर मजूबर नज़र आ रहे हैं। 1 मिनट 10 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल चुका है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 04, 2023 • 01:53 PM

केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन में उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। विलियमसन सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस का हिस्सा भी थे, लेकिन इसी दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने हवा में उड़ती गेंद को ऊंचा कूदकर बचाने की कोशिश में अपना घुटना चोटिल कर लिया।

Trending

बता दें कि इस कीवी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने उनके जल्द से जल्द फिट होने की कामना की है। केन विलियमसन ने भारत छोड़ते समय अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक इमोशन मैसेज शेयर किया था। केन ने कहा था कि 'अपनी टीम को इतनी जल्‍दी छोड़कर जा रहा हूं, बुरा लग रहा है। मुझे इस कैंप की बहुत याद आएगी। जल्‍द ही आप लोगों से मिलता हूं।'

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 3 खिलाड़ी जो केन विलियमसन को कर सकते हैं रिप्लेस, बन सकते हैं गुजरात टाइटंस का हिस्सा

गौरतलब है कि मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अब तक केन विलियमसन की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। IPL 2023 में हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था। इस टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 अप्रैल (मंगलवार) को होगा। केन विलियमसन के बाहर होने के बाद अब GT को उनकी रिप्लेसमेंट के बारे में भी विचार करना होगा।

Advertisement

Advertisement