Advertisement

Will Jacks के तो उड़ गए तोते, इंडियन स्पिनर Krunal Pandya ने बाउंसर डालकर किया OUT; देखें VIDEO

क्रुणाल पांड्या ने IPL 2025 के 20वें मुकाबले में इंग्लिश बैटर विल जैक्स को एक गज़ब का बाउंसर डालकर पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Will Jacks के तो उड़ गए तोते, इंडियन स्पिनर Krunal Pandya ने बाउंसर डालकर किया OUT; देखें VIDEO
Will Jacks के तो उड़ गए तोते, इंडियन स्पिनर Krunal Pandya ने बाउंसर डालकर किया OUT; देखें VIDEO (Krunal Pandya Bouncer Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 08, 2025 • 01:34 PM

Krunal Pandya Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बीते सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 45 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके। इसी बीच उन्होंने इंग्लिश बैटर विल जैक्स (Will Jacks) को एक गज़ब का बाउंसर डालकर पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 08, 2025 • 01:34 PM

ये नजारा मुंबई इंडियंस की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिला। मेजबान टीम MI अपने दो विकेट खो चुकी थी और अब विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही थी। ये दोनों खिलाड़ी मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर चुके थे, ऐसे में RCB के कैप्टन रजत पाटीदार ने स्पिनर क्रुणाल पांड्या को अटैक पर लगाया।

Also Read

ये क्रुणाल का मुकाबले में दूसरा ओवर था जिसकी चौथी गेंद पर उन्होंने विल जैक्स को एक तेज बाउंसर से सरप्राइज करने का मन बनाया। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने इंग्लिश बैटर को 117KPH की स्पीड से पिच पर जोर से पटककर ये गेंद डाली जिसे देखकर विल जैक्स री आंखें चमक गईं। उन्हें लगा था कि वो एक ताकतवर पुल शॉट खेलकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा देंगे, लेकिन इस कोशिश में वो बॉल को ठीक तरीके से अपने बैट से मिडिल ही नहीं कर पाए और आखिर में वो बॉल हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा डीप स्क्वायर लेग की तरफ खड़े खिलाड़ी विराट कोहली के हाथों में चला गया। इस तरह विल जैक्स आउट हुए और आरसीबी को ये बड़ा विकेट मिल गया।

ये भी जान लीजिए कि क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर 19 रन बचाते हुए सिर्फ 6 रन खर्चे और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 20वें ओवर में आरसीबी के लिए बॉलिंग करते हुए सबसे पहले मिचेल सेंटनर का विकेट चटकाया और फिर दीपक हुड्डा और नमन धीर को भी कैच आउट करवाते हुए पवेलियन भेज दिया। एक बार फिर जान लीजिए कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके होम ग्राउंड पर 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके।

पॉइंट्स टेबल पर इस पॉजिशन पर पहुंची आरसीबी

गौरतलब है कि वानखेड़े के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर जीत हासिल की जिसके बाद अब वो पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। आरसीबी ने सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत और सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरी तरह बात करें अगर मुंबई इंडियंस की तो वो सीजन में अपने शुरुआती 5 मैच खेलने के बाद 1 जीत और 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर 8वें पायदान पर है। फिलहाल यहां टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिन्होंने सीजन के अपने शुरुआती तीनों ही मैचों में जीत हासिल की है।

Advertisement

Advertisement