Advertisement
Advertisement
Advertisement

किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की दशा में ही अंतिम एकादश में बदलाव : धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के दशा में ही शनिवार को जिम्बाब्वे के

Advertisement
Will Only Rest a Player if There is Danger of Brea
Will Only Rest a Player if There is Danger of Brea ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 12, 2015 • 05:40 PM

ऑकलैंड/नई दिल्ली, 12 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के दशा में ही शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में अंतिम एकादश में बदलाव किया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 12, 2015 • 05:40 PM

उन्होंने पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद सपाट शब्दों में कहा था, ‘‘जो खिलाड़ी बाहर हैं, वे बाहर रहेंगे।" हैमिल्टन में आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारतीय कप्तान ने विस्तार से बताया कि वह औपचारिक मैच में भी प्रयोग करने के खिलाफ क्यों हैं। धोनी से पूछा गया कि क्या वह अगले मैच में कुछ खिलाड़ियों को विश्राम देंगे, उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस मामले में फिजियो से इनपुट लेने की जरूरत होगी। यदि फिजियो को लगता है कि कोई खिलाड़ी घायल हो सकता है तो फिर उस स्थिति में हम उसे विश्राम देंगे। अन्यथा यदि कोई खिलाड़ी फिट है और चयन के लिये उपलब्ध है तो हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारेंगे। क्योंकि मैचों के बीच पहले ही विश्राम के लिये काफी समय मिल रहा है। इतना विश्राम पर्याप्त है। यदि चोट का खतरा नहीं हो तो हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारेंगे।’’

Trending

यदि धोनी टीम में अधिक बदलाव नहीं करने की रणनीति पर चलें तो फिर अंबाती रायुडु, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी और भुवनेश्वर कुमार के लिये अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा। भुवनेश्वर ने हालांकि मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में एक मैच खेला था। उमेश यादव, शमी और मोहित शर्मा की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी ने भुवनेश्वर की कमी नहीं खलने दी। यहां तक कि धोनी ने भी साफ कर दिया कि वह अपने किसी नियमित खिलाड़ियों को विश्राम देने के मूड में नहीं है।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement