Advertisement

युवराज सिंह की फोटो पर कमेंट करने से नहीं चूकी खूबसूरत सानिया मिर्जा, लिखी ऐसी बात

30 सितंबर। भले ही युवराज सिंह टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन उनके फैन्स की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। आपको बता दें कि इसी साल युवराज सिंह ने इंटरनेशनल करियर से संन्यास लिया है। संन्यास लेने के बाद

Advertisement
युवराज सिंह की फोटो पर कमेंट करने से नहीं चुकी खूबसूरत सानिया मिर्जा, लिखी ऐसी बात Images
युवराज सिंह की फोटो पर कमेंट करने से नहीं चुकी खूबसूरत सानिया मिर्जा, लिखी ऐसी बात Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 30, 2019 • 04:19 PM

30 सितंबर। भले ही युवराज सिंह टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन उनके फैन्स की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। आपको बता दें कि इसी साल युवराज सिंह ने इंटरनेशनल करियर से संन्यास लिया है। संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह ग्लोबल टी-20 क्रिकेट खेलने कनाडा भी गए थे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 30, 2019 • 04:19 PM

अब युवराज सिंह ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसके बाद भारत की टेनिस सनसनी और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक की वाइफ ने युवी के फोटो में कमेंट किया है। युवी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "न्यू लुक.. चिकना चमेला, या फिर मुझे अपने दाढ़ी बढ़ा लेने चाहिए। 

Trending

युवी के इस फोटो पर सानिया मिर्जा ने ट्विट किया और लिखा टक्या आप पाउट बनाकर अपनी नीचे वाली चिन को छिपा रहे हैं? हमने इस पर बात की थी। वापस दाढ़ी वाले लुक में आ जाइए।

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और युवराज सिंह एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में युवी जब कभी भी अपने लुक्स को लेकर बात करते हैं तो सानिया युवी की टांग खिंचाई करने से पीछे नहीं रहती हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

New look chikna chamela !!or should I bring back the beard ?

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

Advertisement

Advertisement