आईपीएल के तर्ज पर “आईसीएल”, सचिन-गांगुली ने खरीदे फ्रेंचाइजी अधिकार
मुंबई/नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने देश में पहली बार होने वाले फुटबाल लीग प्रतियोगिता 'इंडियन सुपर लीग' की क्रमश: कोच्चि और कोलकाता टीमों के फ्रेंचाइजी अधिकार
मुंबई/नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने देश में पहली बार होने वाले फुटबाल लीग प्रतियोगिता 'इंडियन सुपर लीग' की क्रमश: कोच्चि और कोलकाता टीमों के फ्रेंचाइजी अधिकार खरीद लिए हैं।
फुटबाल के इस लीग प्रतियोगिता से हिंदी फिल्म जगत भी अछूता नहीं रहा, जब युवा अभिनेता रणबीर कपूर और स्टार अभिनेता सलमान खान और जॉन अब्राहम ने भी क्रमश: मुंबई, पुणे और गुवाहाटी के फ्रेंचाइजी अधिकार खरीदे।
Trending
देश के पहले आईएसएल टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। आईएसएल की प्रचारक आईएमजी रिलायंस ने आठों टीमों के फ्रेंचाइजी मालिकों की घोषणा की। घोषणा में कहा गया कि आईपीएल की तर्ज पर देश में फुटबाल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू हो रहे इस फुटबाल टूर्नामेंट की दिशा पहला महत्वपूर्ण कदम पूरा कर लिया गया।
दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेते दिखाई देंगे। पहले आईएसएल लीग टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर से नवंबर के बीच होगा। आईएसएल की शेष तीन शहर आधारित फ्रेंचाइजी हैं दिल्ली, बेंगलुरू और गोवा।
दिल्ली के फ्रेंचाइजी अधिकार जहां समीर मनचंदा के स्वामित्व वाली डेन केबल नेटवर्क ने खरीदे हैं, वहीं बेंगलुरू को सन समूह ने खरीदा। सन समूह के पास आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद का भी स्वामित्व है। आईएसएल के फ्रेंचाइजी अधिकार जीतने वालों को 10 वर्ष के लिए 12 से 15 करोड़ के बीच फ्रेंचाइजी शुल्क अदा करने हैं।
वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत ने उद्योगपति दत्तराज सलगावकर और डेंपो के मालिक श्रीनिवास डेंपो के साथ संयुक्त रूप से गोवा के फ्रेंचाइजी अधिकार खरीदे। डेंपो आई-लीग की सबसे सफल टीम है, जबकि दत्तराज आई-लीग की पूर्व चैम्पियन सलगावकर के मालिक शिवानंद सलगावकर के भाई हैं। दत्तराज रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के भी रिश्तेदार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील