Advertisement

कोहली तोड़ सकते है सचिन का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 05 अप्रैल(हि.स.) । भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 53 बार फीफ्टी प्लस का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। इसके लिए उनके पास 4 नंवबर 2014 तक का समय है। विराट इस समय आईसीसी

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 05 अप्रैल(हि.स.) । भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 53 बार फीफ्टी प्लस का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। इसके लिए उनके पास 4 नंवबर 2014 तक का समय है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

विराट इस समय आईसीसी टी-20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। विराट के बल्ले से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 72 रन निकले जिसकी बदौलत भारत फाइनल में पहुंच गया है।

Trending

आकड़े


53 (21 सेंचुरी, 32 फिफ्टी) - सचिन तेंडुलकर
45 (19 सेंचुरी, 26 फिफ्टी) - विराट कोहली
42 (11 सेंचुरी, 31 फिफ्टी) - जैक कैलिस
40 (15 सेंचुरी, 25 फिफ्टी) - ग्रीम स्मिथ
37 (10 सेंचुरी, 27 फिफ्टी) - एबी डिविलियर्स


खेल के किसी भी फॉर्मेट में टीम को जीत दिलाते हुए विराट की यह 45वीं 50 प्लस रनों की पारी थी। महज 25 साल की उम्र में 40 या उससे ज्यादा 50 प्लस पारियां खेलने वाले (जीत दिलाते हुए) वे दुनिया के महज चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर हैं, जिन्होंने 26वां बर्थडे केक काटने से पहले 53 फिफ्टी प्लस पारियां जीत दिलाते हुए खेलीं।

सचिन के रिकॉर्ड से विराट महज 8 विजयी 50 प्लस से दूर है। इसके लिए 4 नवंबर 2014 तक का समय है। 5 नवंबर को वे अपना 26वां बर्थडे मना लेंगे। इस दौरान उन्हें सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल और इंग्लैंड टूर मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप
 

Advertisement

TAGS
Advertisement