Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर गैरेथ होपकिंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.) न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर गैरेथ होपकिंस ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। सैंतीस वर्षीय होपकिंस ने अपने 17 साल के करियर में न्यूजीलैंड की ओर से चार टेस्ट, 25 वनडे और 10 टी20

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.) न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर गैरेथ होपकिंस ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। सैंतीस वर्षीय होपकिंस ने अपने 17 साल के करियर में न्यूजीलैंड की ओर से चार टेस्ट, 25 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ 2010 में खेला था।

घरेलू क्रिकेट में होपकिंस नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्टस, कैंटरबरी, ओटागो की ओर से खेले, जबकि 2007-08 सत्र में वह ऑकलैंड से जुड़ गए। होपकिंस ने 158 प्रथम श्रेणी मैचों में 17 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 7,550 रन बनाए। उन्होंने 435 कैच लपके, जबकि 26 स्टंपिंग भी की।

Trending


उन्होंने 203 लिस्ट-ए मैच मभी खेले, जिसमें उन्होंने 27.11 की औसत से 4,013 रन बनाए। उन्होंने इसके अलावा 83 टी20 मैचों में 1,279 रन बनाए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS