Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका - करो या मरो का मैच

31st मार्च, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव सेमीफाइनल के लिए करो या मरो के मुकाबले में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम आमनें सामनें होंगी। जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वह सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी। दोनों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

31st मार्च, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव


सेमीफाइनल के लिए करो या मरो के मुकाबले में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम आमनें सामनें होंगी। जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वह सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी। दोनों ही टीमों ने अपने तीन मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल की है। ग्रुप 1 से साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही सेमाफाइनल में पहुंच चुकी है। 

Trending


श्रीलंका ने अपने पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल की थी और इंग्लैंड के खिलाफ 189 रन बनाने के बाद भी वह हार गई थी। मैच में बल्लेबाजों ने तो अपना काम बखूबी किया लेकिन गेंदबाजों को एलेक्स हेल्स ने खूब धोया। इस मैच में श्रीलंका के की टीम में एक परिवर्तन देखने को मिलेगा। स्लो ओवर रेट के कारण दिनेश चांदीमल पर एक मैच का बैन लगाया गया है।  इसलिए इस मैच में लसिथ मलिंगा को कप्तानी दी गई है। इस मैच में उन्हें अच्छी कप्तानी और बॉलिंग दोनों करनी होगी। बल्लेबाजी में महेला जयवर्धने, कुशल परेरा, और दिलशान अच्छे फॉर्म में हैं। इसके अलावा संगाकारा और परेरा जैसे बल्लेबाज इस मैच में चलते हैं तो न्यूजीलैड के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। 

न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना पिछला मैच 6 विकेट से जीती है। इस मैच में कप्तान ब्रैंडन ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी और ट्वंटी20 क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए थे। केन वियिमसन, गप्टिल,और रॉस टेलर अच्छी फॉर्म में हैं । इन्हें अपनी फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ भी जारी रखनी होगी तभी टीम मैच जीत सकती है। अब तक न्यूजीलैंड के बॉलिंग इतनी प्रभावशाली नहीं रही है जितनी होनी चाहिए। इसलिए जीत दिलाने का असली जिम्मा गेंदबाजों पर होगा।  दोनों के बीच ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में 4 मुकाबले हुए हैं जिसमें 2 में श्रीलंका और 1 में न्यूजीलैंड को जीत हासिल हुई है इसमें से एक मैच टाई रहा था। 
अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हरा देती है तो वह सात साल बाद सेमीफाइनल में एंट्री करेगी।   
    
संभावित टीमें


न्यूजीलैंड- केन विलियमसन, मार्टिन गपटिल, ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), रॉस टेलर, जेम्स नीसेम, कोरी एंडरसन,ल्यूक रॉन्ची (विकेटकीपर), नैथन मैकुलम, ट्रैंट बोल्ट, कायल मिल्स, मिचेल मैकलेंगन

श्रीलंका- तिलकरत्ने दिलशान, कुशल परेरा, महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), एंजलो मैथ्यूज, लहीरू थिरमाने , थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा (कप्तान) नुवान कुलसेकरा, सचिथरा सेनानायके, रंगना हैराथ


सौरभ शर्मा


 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement