Advertisement

मिश्बाह 2015 विश्वकप तक बने रहेंगे पाकिस्तान के कप्तान

कराची/नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। मिस्बाह उल हक विश्वकप 2015 तक पाकिस्तान की एकदीवसीय टीम के कप्तान बने रह सकते हैं। मिस्बाह को हटाकर हरफनमौला शाहिद अफरीदी को टीम की कमान सौंपी जाने की अटकलें काफी समय से लगाई जा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

कराची/नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। मिस्बाह उल हक विश्वकप 2015 तक पाकिस्तान की एकदीवसीय टीम के कप्तान बने रह सकते हैं। मिस्बाह को हटाकर हरफनमौला शाहिद अफरीदी को टीम की कमान सौंपी जाने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही हैं। मिस्बाह की कप्तानी गंवाने को लेकर भले ही अटकलें लगायी जा रही हों। फिलहाल आगामी विश्वकप तक उनकी कप्तानी सुरक्षित मानी जा रही है।
मिस्बाह के साथ टीम के अनुभवी हरफनमौला शाहिद अफरीदी कप्तानी के लिये मजबूत दावेदार हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय एकदीवसीय टीम की कप्तानी को लेकर चल रही सारी अफवाह बेकार है। सूत्रों के अनुसार, 'मिस्बाह को टेस्ट या एकदीवसीय टीम की कप्तानी से हटाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने दोनों प्रारुपों में टीम की अगुवाई अच्छी तरह से की है और अब वह इसमें अनुभव हासिल कर चुके हैं। सबसे अहम बात है कि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहतरीन और निरंतर रहा है।' हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

पाक क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से आ रही खबर में स्वीकार किया है कि एक लॉबी अफरीदी को विश्व कप से पहले एकदीवसीय कप्तान के तौर पर वापस लाने में दिलचस्पी रखती है। बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी इस बात को समझते हैं कि बडे टूर्नामेंट से पहले मिस्बाह को बदलने का कोई कारण नहीं है।+
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS