Advertisement
Advertisement

वायुसेना ने सचिन से वापस ली ग्रुप कैप्‍टन की मानद पदवी

नई दिल्‍ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । भारत के महान क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर से वायुसेना ने ग्रुप कैप्‍टन की मानद पदवी वापस ले ली है। बता दें कि 2011 में सचिन को ग्रुप कैप्‍टन की मानद पदवी दी गई थी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 15:37 PM
()
Advertisement

नई दिल्‍ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । भारत के महान क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर से वायुसेना ने ग्रुप कैप्‍टन की मानद पदवी वापस ले ली है।

बता दें कि 2011 में सचिन को ग्रुप कैप्‍टन की मानद पदवी दी गई थी और उन्‍हें वायुसेना का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, लेकिन सहयोग न मिलने के कारण उन्‍हें इस पद से हटा दिया गया है। वायु सेना ने अपने प्रचार अभियान के पोस्‍टरों से भी सचिन की फोटो हटा दी है। सचिन की जगह यह दर्जा बेसिक ट्रेनर विमान पिलाटस को दिया गया है।

Trending


बताया जाता है कि वायुसेना के कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जब भी उनसे संपर्क किया गया तब तब उन्‍होने आने में असमर्थता जाहिर की थी।सचिन के इस रवैये से निराश होकर वायुसेना ने ये कदम उठाया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement