Advertisement

आईपीएल 7- बनेंगे और टूटेंगे रिकॉर्ड

आईपीएल अपने चकाचौंध के साथ साथ अपने रिकॉर्ड्स के लिए भी जाना जाता है। आईपीएल के इस सीजन में भी कई और रिकॉर्ड्स बनेंगे। आइए नजर डालते है कि इस सीजन में कौन कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं।  गौतम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2015 • 04:51 AM
()
Advertisement

आईपीएल अपने चकाचौंध के साथ साथ अपने रिकॉर्ड्स के लिए भी जाना जाता है। आईपीएल के इस सीजन में भी कई और रिकॉर्ड्स बनेंगे। आइए नजर डालते है कि इस सीजन में कौन कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं। 


गौतम गंभीर बनाएंगे तिहरा शतक

Trending


कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस में होने वाले मैच में तिहरा शतक बना सकते हैं, ये तिहरा शतक रनों का नहीं बल्कि चौकों का होगा। मुंबई की टीम के खिलाफ अगर गंभीर 9 चौके मार देते हैं तो वह आईपीएल में 300 चौके मारने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा 295 चौकों का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है और वह आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं। गौतम गंभीर 291 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 266 चौकों के साथ वीरू यानी वीरेंद्र सहवाग नंबर 3 पर हैं।  

गेल बनाएंगे डबल सेंचुरी

आईपीएल में क्रिस गेल हमेशा अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। बॉल को ग्राउंड के बाहर पहुंचने की जो काबिलियत क्रिस गेल के पास है शायद किसी औऱ के पास नहीं है। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारनें का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 180 छक्के मारे हैं। अगर वह 20 छक्के और मार लेते हैं तो वह छक्कों को दोहरा शतक पूरा कर लेंगे और ये कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

मैचों की सेंचुरी पूरी करेंगे सुरेश रैना

18 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स होने वाले मैच में खेलते ही सुरेश रैना आईपीएल मैच खेलने की अपनी सेंचुरी पूरी कर लेंगे। वह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से उन्होंने आईपीएल के हर मैच में हिस्सा लिया है।  

रैना 3000 रन का रिकॉर्ड बनाएंगे

इस आईपीएल में सुरेश रैना 100 मैच खेलने के रिकॉर्ड के साथ ही आईपीएल में 3 हजार रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगें। सुरेश रैना इस आकड़े को छूने से केवल 192 रन दूर हैं। इस समय उन्होंने 99 मैचों की 95 पारियों में 2802 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में 3 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।  उनके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 97 मैचों की 93 पारियों में 2513 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जो रोहित शर्मा से केवल 1 रन पीछे हैं उन्होंने 59 मैचों की 58 पारियों मे 2512 रन बनाए हैं।

कैप्टन कूल धोनी बनाएंगे कप्तानी का शतक

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल में में 100 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस समय धोनी ने सबसे ज्यादा 96 मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करी है और दो बार लगातार अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया है। 

इन रिकॉर्ड्स पर भी डालिए नजर

1.आईपीएल में अब तक कुल 798 मैच खेले गए इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे ज्यादा 99 मैच खेले हैं।

2.दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है।  दिल्ली की टीम अभी तक 47 मैच हार चुकी है। 

3.आईपीएल में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के नाम है। आईपीएल के छठे सीजन में 23 अप्रैल 2013 को सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन का स्कोर बनाया था। इसमें क्रिस गेल ने नाबाद 175 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

4.आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स है। दो बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई ने सबसे अधिक 59 मैच जीते हैं। 

5.सबसे कम मैच जीतने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है। सनराइजर्स ने सबसे कम 9 मैच जीते हैं। 

6.आईपीएल में खेले गए अब तक के 798 मैचों में केवल 4 बार ही ऐसा हुआ है कि कोई मैच टाई रहा हो। 2009 में एक और 2010 में भी एक मैच टाई रहा जबकि 2013 में 2 मैच टाई हुए थे। 

7.ऑस्ट्रेलिया के अंपायर साइमन टॉफेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 55 मैचों में अंपायरिंग करी है। उनके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के असर राउफ और तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार धर्मसेना हैं।


सौरभ शर्मा


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS