rohit sharma
रोहित शर्मा को लेकर उनके कोच दिनेश लाड का बयान, अब हिट मैन को रोक पाना मुश्किल
8 जुलाई। इंग्लैंड एवं वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के रोहित शर्मा क्रिकेट के इस महाकुम्भ में हर दिन नए रिकार्ड बनाते जा रहे हैं। अब तक पांच शतक लगा चुके रोहित की बल्लेबाजी देख सभी अचरज में हैं। आलम यह है कि हमेशा रनों के मामले में आगे रहने वाले भारत के कप्तान विराट कोहली इस समय विश्व कप में रोहित से पीछे हैं।
रोहित की बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि उनका इकलौता लक्ष्य टीम की खिताबी जीत है और उनके कोच दिनेश लाड भी ऐसा ही मानते हैं। दिनेश कहते हैं कि रोहित को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह ठान कर गए हैं कि भारत को तीसरा विश्व कप दिलाकर ही लौटेंगे।
दिनेश ने फोन पर आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में कहा, "रोहित जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, वो अविश्वसनीय है। रोहित में काफी प्रतिभा है। उसे पता है कि वो क्या है। लेकिन जिस तरह अभी वो बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखकर तो लग रहा है कि उसने ठान लिया है कि मैं विश्व कप भारत में लेकर ही आऊंगा।"
रोहित ने इस विश्व कप में पांच शतक जमाए हैं और वह इस विश्व कप में क्या किसी भी विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। साथ ही वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के काफी करीब भी हैं। इसके लिए रोहित को बस एक अर्धशतक की जरूरत है।
रोहित हालांकि इस विश्व कप में अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो पारी उन्होंने खेली उसके बाद कहा भी था कि उन्होंने काफी अलग बल्लेबाजी की जो उनके स्वाभाव के विपरीत है।
रोहित के इस बदले अंदाज पर उनके कोच ने कहा, "उसने अपना नैचुरल गेम छोड़ा नहीं हैं। हां, थोड़े बदलाव किए हैं। मसलन, वो पहले शुरू-शुरू से ही गेंद पर हावी हो जाता था लेकिन अभी उसने तय कर लिया है कि उसे विकेट पर खड़ा रहना है। मुझे याद है कि जब वो इंग्लैंड जा रहा था तब मैंने उसे बताया था कि देख रोहित अगर तू 10-12 ओवर विकेट पर टिक गया तो तो तुझे आउट करना मुश्किल है। तू ऐसा कर पाया तो हर मैच में 100 रन कर सकता है। वो ऐसा ही कर रहा है। अभी वो धैर्य के साथ खेल रहा है।"
रोहित बीते तीन मैचों में शतक पूरा करने के तुरंत बाद आउट हो गए थे। इसका कारण जब दिनेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आक्रामक होने के कारण ही वो आउट हो रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ खराब शॉट खेला। अगर वो शॉट नहीं खेलता तो 200 रनों की भी पारी कर सकता था। अभी वो 107, 102, 103 पर आउट हो गया था। अटैक करने के कारण वो विकेट खो रहा है।"
दिनेश को नहीं लगता कि रोहित पर सेमीफाइनल या फाइनल में खेलने का दबाव होगा। वह कहते हैं, "जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखकर नहीं लग है कि उस पर सेमीफाइनल या फाइनल का दबाव होगा। अभी उसमें बहुत आत्मविश्वास है। वो जिस तरह से खेल रहा वो निश्चित तौर पर आने वाले मैचों में सौ करेगा।"
रोहित 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे। 2015 में वो खेले थे लेकिन टीम सेमीफाइनल में हार कर वापस आ गई थी। उस विश्व कप में रोहित ने सिर्फ एक शतक जमाया था।
दिनेश ने कहा, "वो निश्चित तौर पर अपने दिमाग में यह बात लेकर गया होगा कि उसे अपने आप को साबित करना है क्योंकि अपने देश के लिए विश्व कप जीत कर लाना बहुत बड़ी बात है, ऐसा कौन नहीं चाहता। वो 2011 में नहीं खेल पाया था, जिसका उसे काफी दुख था। वो चाह रहा है कि विश्व कप हाथ में आए। 2011 विश्व कप के बाद मैंने सिर्फ उससे एक बात कही थी। देख रोहित तू अभी क्रिकेट को कम समय दे रहा है लेकिन अगर तू क्रिकेट को ज्यादा समय देगा तो निश्चित तौर पर बड़ा बल्लेबाज बनेगा। समय नहीं देगा तो कोई नहीं पहचाने की रोहित कौन है।"
दिनेश ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा, "आज रोहित को सब जान रहे हैं। उसका कारण है कि उसने क्रिकेट को समय दिया है। मैंने उससे कहा था कि अपने आप को कंट्रोल करना और ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट को समय देना। उसने वैसा ही किया और आज उसे फायदा हो रहा है।"
Related Cricket News on rohit sharma
-
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका,न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बना सकते हैं 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड
8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (9 जुलाई) को मैनचेस्टर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2018 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा के... ...
-
रविंद्र जडेजा-संजय मांजरेकर विवाद पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी,कही ये बात
लीड्स, 7 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा और कमेंटेटर व पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के बीच हुई जुबानी जंग को उनका व्यक्तिगत मामला बताया है। ... ...
-
रोहित शर्मा का धमाल,वर्ल्ड कप-2019 में सबसे अधिक रनों के मामले में पहले नंबर पर पहुंचे
लीड्स, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में रनों की रेस में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है। रोहित ने ...
-
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
लीड्स, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में हेडिंग्ले मैदान पर ...
-
रोहित शर्मा ने किया कमाल,वर्ल्ड कप में शतकों के मामले में की कुमार संगाकारा की बराबरी
बर्मिघम, 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में शतक जड़कर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार ...
-
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा,कोहली-रोहित को मध्यक्रम से समर्थन की जरूरत
बर्मिघम, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को मध्यक्रम से समर्थन की जरूरत है ताकि टीम वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में ...
-
रोहित शर्मा ने कहा,डीआरएस पर फैसला लेना केवल धोनी का काम नहीं
बर्मिघम, 1 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि विपक्षी खिलाड़ी को नाट आउट करार दिए जाने के बाद रिव्यू पर फैसला लेने का काम महेंद्र सिंह धोनी का ...
-
WC 2019: भारत-इंग्लैंड के महामुकाबले में बने 7 बड़े रिकॉर्ड, कोहली-रोहित और शमी ने रचा इतिहास
1 जुलाई,(CRICKETNMORE)। जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 38वें मैच में भारत ...
-
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित को गलत आउट देने के बाद बॉलीवुड का यह अभिनेता भड़का, कही ऐसी बात
27 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ...
-
पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक नहीं जमा पाने से खुद से निराश हुए रोहित, पवेलियन लौटते वक्त दिया…
17 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। मैच का ...
-
धोनी के दस्तानों के विवाद पर रोहित शर्मा ने मैच से पहले दिया बड़ा बयान
लंदन, 8 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर अंकित सेना के 'बलिदान चिन्ह' को लेकर उठे विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर ...
-
रोहित शर्मा ने विजयी शतक लगाने के बाद बताया,कैसे खेली साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी
6 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में शतकीय पारी खेल भारत को बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है ...
-
IND vs SA: भारत की 6 विकेट से धमाकेदार जीत,रोहित-चहल बने जीत के हीरो
साउथैम्पटन, 6 जून (CRICKETNMORE)| भारत ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को छह विकेटों से हरा टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। भारत को हालांकि यह जीत आसानी ...
-
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबले में बन सकते हैं ये 5 दिलचस्प रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 5 जून को साउथैम्पटन के मैदान पर वर्ल्ड कप मुकाबलें के लिए आमने सामने होगी। वर्ल्ड कप में यह भारत का पहला मुकाबला होगा तो वहीं साउथ अफ्रीका लगातार ...