Advertisement
Advertisement

Cricket history

IPL 2013 Final
Image Source: Google

आईपीएल फाइनल 2013 - चेन्नई को हराकर जब मुंबई ने जीता था अपना पहला ख़िताब

By RK Agarwal April 04, 2021 • 09:23 AM View: 4149

मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती जब उन्होंने कोलकोता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर आईपीएल 2013 के फाइनल में 23 रन के अंतर से चेन्नई सुपर किंग्स को हराया।

पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 148 रनों का स्कोर खड़ा किया और अपने गेंदबाज़ों के सहयोग से चेन्नई सुपर किंग्स को 125 रनों पर रोक दिया। 149 रनों का पीछा करते हुए मलिंगा ने पहले ही ओवर में एक खूबसूरत यॉर्कर द्वारा माइकल हसी का लेग स्टंप उखाड़ दिया, फिर सुरेश रैना (0) को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर ड्वेन स्मिथ द्वारा कैच आउट कर दिया। जब जॉनसन ने बद्रीनाथ को विकेट कीपर के हाथों कैच आउट कराया तब सी.एस.के. 32 रन पर 3 विकेट बनाकर संकट में घिर गयी। मुरली विजय ने जॉनसन के ओवर में 2 चौके मारकर पारी को संवारना प्रारम्भ किया। मुरली विजय जब 14 रन पर थे तब विकेट के पीछे कार्तिक ने उनका कैच टपका दिया। ब्रावो भी 15 रन बनाकर ओझा की गेंद पर चलते बने। 

जब रविंद्र जडेजा को हरभजन सिंह की गेंद पर कीरन पोलार्ड ने डीप में कैच केर लिया, उस समय सीएसके की आधी टीम 36 रन बनाकर पवैलियन वापस जा चुकी थी। विकेटों का पतन इसके बाद भी जारी रहा जब मुरली विजय (18) के पुल शॉट को रोहित शर्मा ने लपक लिया। सीएसके 10 ओवर के बाद 54 रन पर 6 विकेट गँवा कर घिसट रही थी, और अभी भी 10 ओवर में 95 रनों की आवश्यकता थी।

11 ओवर में ओझा को आक्रमण पर लगाया गया और उसने आते ही मोर्ने मोर्केल (0) को बोल्ड कर दिया, इसके बाद हरभजन की गेंद पर क्रिस मौरिस (0) ने विकेट कीपर को कैच थमा दिया और सीएसके 12 वें ओवर तक 8 विकेट गवाँ चुका था। धोनी ने 13 वें और 15 वें ओवर में छक्के जड़कर पारी को सँवारने का प्रयास किया। जब 30 गेंद पर 66 रनों की दरकार थी तब धोनी ने पोलार्ड पर एक और 6 लगाया। आश्विन (9) 18 वें ओवर में आउट हो गए। हालाँकि धोनी ने अंतिम ओवर में 2 छक्के मारे लेकिन चेन्नई अंततः 23 रन से हार गयी। 

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया, जो कि चौथा ओवर समाप्त होने से पहले गलत साबित होता हुआ लग रहा था, क्योंकि पहले ही ओवर में मोहित शर्मा ने ड्वेन स्मिथ (4) को पगबाधा आउट कर दिया, आदित्य तारे का मोर्केल ने यॉर्कर पर लेग स्टंप उखाड़ दिया, तीसरे आउट होने वाले थे कप्तान रोहित शर्मा जिन्हें मोर्केल ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया और मुंबई इंडियंस चौथे ओवर में 16 रन पर 3 विकेट गवाँ कर संकट में फँस गयी थी। अम्बाटी रायुडू ने टीम के 6 ठे ओवर में दो चौके मारकर जोश भरने का पूरा प्रयास किया। 

Related Cricket News on Cricket history