Wtc points table
WTC Points Table: पाकिस्तान है नंबर 2 पर, जानें कहां है भारत?
ICC World Test Championship: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनों के बड़े अंतर से हराकर 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इस टेस्ट सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ICC WTC POINT TABLE में बड़ी छलांग लगा ली है। WTC Points Table में टीम इंडिया चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 6 जीत, 58.33 विन परसेंटेज और 77 प्वाइंट के साथ टीम इंडिया चौथे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया 77.77 विन परसेंटेज और 56 प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है।
इस सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका टीम नंबर एक पर थी। लेकिन, इस सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद वो खिसककर टॉप 4 से बाहर हो गई। फिलहाल श्रीलंका टीम 5वें नंबर पर है। WTC चैंपियन न्यूजीलैंड की हालत अभी बेहद पतली नजर आ रही है और वो अंकतालिका में 6वें नंबर पर है।