BREAKING: राहुल द्रविड़ इस टूर्नामेंट में बढ़ाएगें भारत का हौसला, लिया गया ऐसा निर्णय

Updated: Thu, Nov 10 2016 15:27 IST

10 नवंबर, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)।  भारत के महान बल्लेबाज में से एक राहुल द्रविड़ को दूसरे ब्लाइंड टी -20 वर्ल्ड कप का ब्रांड-एम्बेसडर बनाया गया है। आपको बता दें कि दूसरा ब्लाइंड टी -20 वर्ल्ड कप 2017 में खेला जाएगा। इस अवसर पर महान द्रविड़ ने कहा कि मेरे लिए ये बड़ी बात है।

जो रूट को उमेश यादव ने इस तरह से किया आउट, अंपायर भी रह गए दंग: VIDEO

आईपीएल के दौरान जब मैं दिल्ली में था तब मैनें भी ब्लाइंड रहकर क्रिकेट खेलने की कोशिश की थी जो मेरे लिए नामूमकिन सी बात थी। ये खिलाड़ी ऐसा करते हैं उससे हम लोग मोटीवेट हो सकते हैं।

भारत को हराने के लिए इंग्लैंड ने अपनाया है यह रणनाति, जिससे क्रिकेट फैन्स भी खा गए मात

मेरे लिए  ब्लाइंड टी -20 वर्ल्ड कप का ब्रांड-एम्बेसडर बनना गर्व की बात है। आपको बता दें कि पहला ब्लाइंड टी -20 वर्ल्ड कप बेंगलुरु  में आयोजित हुआ था और भारत ब्लाइंड टी -20 वर्ल्ड कप का विजेता बना था।

भारत की हार निश्चित, अब पहला टेस्ट मैच नहीं जीत पाएगा भारत

उसके बाद से अबतक भारत की टीम साल 2014 में ब्लाइंड  वनडे वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा साल 2016 का एशिया कप भी अपने नाम करने में सफल रही है।

युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें