Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 10: मुंबई इंडियंस को एतेहासिक जीत दिलान के लेंडल सिमंस ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली, 7 मई (CRICKETNMORE)| दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शनिवार रात को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस के लिए 66 रनों की शानदार पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने लेंडल सिमंस ने

Advertisement
 I knew my time would come says Lendl Simmons
I knew my time would come says Lendl Simmons ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2017 • 02:08 PM

नई दिल्ली, 7 मई (CRICKETNMORE)| दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शनिवार रात को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस के लिए 66 रनों की शानदार पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने लेंडल सिमंस ने कहा कि उन्होंने हाथ आए अवसर को जाने नहीं दिया और इसका भरपूर फायदा उठाया। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 146 रनों से हराया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2017 • 02:08 PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने दिल्ली के सामने 213र रनों का मजबूत लक्ष्य रखा, जिसे जहीर खान की कप्तानी वाली टीम हासिल नहीं कर पाई और 66 रनों पर ही ढेर हो गई।  PHOTOS: किसी सुपरमॉडल से कम नहीं हैं क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ, खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Trending

इस मैच के लिए मुंबई की अंतिम एकादश में जोस बटल की जगह शामिल हुए सिमंस ने कहा, "मैंने अभ्यास में कड़ी मेहनत की। इसके लिए मैंने जिम में खूब पसीना बहाया, ताकि अपनी फिटनेस बरकरार रख सकूं। मैं अवसर का इंतजार कर रहा था और यह मुझे इस मैच में मिला। इस अवसर को मैंने जाने नहीं दिया और इसका भरपूर फायदा उठाया।"

सिमंस ने कहा, "बटलर की जगह मुझे लिया गया और यह मेरे लिए अच्छा था। मेरी योजना पहले दो ओवरों में पैर जमाने की थी और इसके बाद अपने शॉट लगाने की। पावरप्ले में बल्लेबाजी करना और वह भी पार्थिव के साथ बहुत अच्छा था। पहले दो ओवर धीमे थे और इसके बाद पिच पर थोड़ी ओंस रही। इसके बाद खेलना आसान हो गया। पोलार्ड के साथ भी बल्लेबाजी अच्छी थी। हमारे दिमाग में कुल स्कोर नहीं बल्कि अच्छे रन रेट से खेलना और महत्वपूर्ण समय में विकेट नहीं गंवाना था।" 

 PHOTOS: किसी सुपरमॉडल से कम नहीं हैं क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ, खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement