Advertisement
Advertisement
Advertisement

पहला टी-ट्वेंटी: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 13 रन से हराया

27 सितंबर, हरारे (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे औऱ पाकिस्तान के बीच पहला टी- ट्वंटी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जाएगा।  स्कोर  :  जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान टॉस – पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वेन्यु:

Advertisement
ZIM vs PAK 1st T20 Live Score
ZIM vs PAK 1st T20 Live Score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 27, 2015 • 06:11 AM

27 सितंबर, हरारे (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे औऱ पाकिस्तान के बीच पहला टी- ट्वंटी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 27, 2015 • 06:11 AM

 स्कोर  :  जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान

Trending


टॉस – पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेन्यु: हरारे स्पोर्ट्स क्लब

पाकिस्तान–  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 20 ओवर की समाप्ती पर 8 विकेट पर केवल 136 रन ही बना सके। पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन शोएब मलिक ने बनाएं तो वहीं मोहम्मद रिजवान  ने 33 रन की नॉ आउट की पारी खेली। जिम्बाब्वे के तरफ से चामुनोरवा चिभाभा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वहीं तिनाशे पन्यांगारा, लुक जोंगवे, ग्रेम क्रेमर और शॉन विलियम्स को 1- 1 विकेट मिला।

जिम्बाब्वे - पाकिस्तान के 137 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने मैच को जीतने की काफी कोशिश करी लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन पर रोक दिया जिससे पाकिस्तान ने पहले टी- ट्वंटी में जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर 2 मैच की सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली। जिम्बाब्वे के तरफ से एल्टन चिगमबुरा ने सबसे ज्यादा 31 रन का योगदान दिया। इसके अलावा सिर्फ ओपनर बल्लेबाज है मसाकद्ज़ा ने 25 रन की पारी खेल पाए। पाकिस्तान के तरफ से इमाद वासिम ने 4 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की टीम के लिए हार की स्क्रिप्ट तैयार करी। सोहेल तनवीर औऱ वहाब रिआज़ को 1- 1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच - इमाद वासिम (पाकिस्तान)

मैच रिजल्ट - पाकिस्तान 13 रन से जीता

सीरीज रिजल्ट-  2 मैचों की टी- ट्वंटी सीरीज में पाकिस्तान जिम्बाब्वे से 1- 0 से आगे

प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे: चामुनोरवा चिभाभा , सिकंदर बट्ट , है मसाकद्ज़ा , क्रेग इरवाय्न , शॉन विलियम्स , एल्टन चिगमबुरा (कप्तान) , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , लुक जोंगवे , ग्रेम क्रेमर , प्रो उत्सेया , तिनाशे पन्यांगारा

पाकिस्तान: अहमद शेह्ज़ाद , मुख़्तार अहमद , शोएब मलिक , उमर अकमल , एस मकसूद , शाहिद अफरीदी (कप्तान) , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , इमाद वासिम , वहाब रिआज़ , सोहेल तनवीर , I Khan

Advertisement

TAGS
Advertisement