Advertisement

जापानी कंपनी तोशिबा ने तैयार किया सचिन का बड़ा डिजिटल फोटो मोजेक

मुम्बई/नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । भारत के महान क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर का जापान की नामी इलेक्ट्रानिक कंपनी तोशिबा ने बड़ा डिजिटल फोटो मोजेक तैयार किया है। तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम के दौरान स्वयं इसका अनावरण किया। कंपनी ने

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:32 PM

मुम्बई/नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । भारत के महान क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर का जापान की नामी इलेक्ट्रानिक कंपनी तोशिबा ने बड़ा डिजिटल फोटो मोजेक तैयार किया है। तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम के दौरान स्वयं इसका अनावरण किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:32 PM

कंपनी ने इस साल के शुरू में सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया था। इस मोजेक में 17,000 से अधिक प्रशंसकों के फोटोग्राफ शामिल हैं। तेंदुलकर ने कहा कि जनवरी से उन्होंने प्रतियोगिता शुरू की थी। हम सचिन हैं और हम सचिन को चाहते है, जिससे यह और बेहतर बन गया। यह वास्तव में दिल को छूने वाला है। इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिलना शानदार रहा। 17,000 से अधिक फोटोग्राफ को मिलाकर मेरा चेहरा बनाया गया है। इसकी पष्ठभूमि में तिरंगा है और इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

Trending

इस फोटो मोजेक को विवेक शर्मा की पेंटिंग के अनुरूप तैयार किया गया है। बाघ की आंख शीर्षक की इस पेंटिंग का चित्रण बाघ और इस महान क्रिकेटर के समानांतर किया गया जो उनकी ताकत, बहादुरी और सटीकता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement