Advertisement

भारत के अलावा दो अन्य देश करेगें आइपीएल- 7 की मेजबानी

मुंबई, 12 मार्च (हि.स.)। इस बार आइपीएल- 7 के पहले चरण के मैच यू.ए.ई में होंगे। भारत के साथ यूएई और बांग्लादेश देश आई.पी.एल मैंचो की मेजबानी की तैयारी में हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज 16 अप्रेल से 1

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

मुंबई, 12 मार्च (हि.स.)। इस बार आइपीएल- 7 के पहले चरण के मैच यू.ए.ई में होंगे। भारत के साथ यूएई और बांग्लादेश देश आई.पी.एल मैंचो की मेजबानी की तैयारी में हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज 16 अप्रेल से 1 जून तक होने वाले मुकाबलों के स्थानों का विवरण जारी कर दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

लोकसभा चुनावों के चलते देश में सुरक्षा कारणों से शुरुआती मैच भारत में संभव नहीं हो पायेगें। हालांकि बीसीसीआई ने भारत में 1 मई के बाद मैचों के आयोजन की अनुमति मांगी पर सरकार अभी उन राज्यों में सुरक्षा देने के संबंध में नर्म रुख अपना रही है, जहां मैच होने हैं।

Trending

बीसीसीआई ने कहा कि बुधवार 16 अप्रैल से बुधवार 30 अप्रैल तक कम से कम 16 मैच यू.ए.ई में खेले जाएंगे। इसके बाद के मैच बांग्लादेश में खेले जाएंगे। उम्मीद है कि दर्शक बाकी बचे मैचों का आनंद 12 मई के बाद भारत में ले पायेंगे। फाइनल मैच एक जून को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और उसके अध्यक्ष एचएच शेख नाहयान मबारक अल नाहयान तथा यूएई सरकार को आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी के लिये अपना पूरा सहयोग देने पर आभार प्रकट किया हैं।

हिन्दुस्थुन समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement