Advertisement

हालैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर नेट रनरेट बेहतर करना चाहेगा दक्षिण अफ्रीका

चटगांव/ नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका कल हालैंड के खिलाफ कल टी20 विश्व कप ग्रुप एक के मुकाबले में जीत दर्ज करके अपना नेट रनरेट बेहतर करना चाहेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ डेल स्टेन की करिश्माई गेंदबाजी के

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

चटगांव/ नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका कल हालैंड के खिलाफ कल टी20 विश्व कप ग्रुप एक के मुकाबले में जीत दर्ज करके अपना नेट रनरेट बेहतर करना चाहेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ डेल स्टेन की करिश्माई गेंदबाजी के दम पर दो रन से जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका अब अपने नकारात्मक रनरेट (माइनस 0.075) में सुधार कर सकता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

एक जीत और एक हार के बाद दक्षिण अफ्रीका दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। कल का मैच जीतकर वह ऊपर पहुंच सकता है क्योकि शनिवार को उसका सामना इंग्लैंड से है। न्यूजीलैंड के भी दो अंक है लेकिन उसका रनरेट प्लस 0.276 है। श्रीलंका दो जीत के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान के लिये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में है। दक्षिण अफ्रीका के पास संतुलित गेंदबाजी और बल्लेबाजी आक्रमण है। मोर्नी मोर्कल का फार्म हालांकि चिंता का सबब है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन ओवरों में 50 रन दिये। इससे स्टेन और लोंवाबो सोटसोबे पर दबाव बढ गया है।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement