Advertisement
Advertisement
Advertisement

1st test

अश्विन ने शतक जड़कर किया खुलासा, इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तरह करना चाहते है बल्लेबाजी
Image Source: Google
Advertisement

अश्विन ने शतक जड़कर किया खुलासा, इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तरह करना चाहते है बल्लेबाजी

By Nitesh Pratap September 19, 2024 • 20:11 PM View: 767

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया। उन्होंने ना केवल आक्रामक अंदाज में शतक जड़ा बल्कि टीम को संकट से निकाला जो एक समय 144 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा कि वो ऋषभ पंत की तरह बल्लेबाज़ी करना चाहते है। 

अश्विन ने रवि शास्त्री को बताया जब उन्होंने उनसे शतक के बारे में पूछा, "इस तरह की सतह पर, ऋषभ की तरह आक्रामक अंदाज से खेलना बेहतर है। यह चेन्नई की पुराने स्टाइल की सतह है जिसमें उछाल है। मुझे उछाल पर खेलना पसंद है। मैंने आज इसका लुत्फ उठाया। घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा खास होता है। यह एक ऐसा मैदान है जिसे मैं बेहद पसंद करता हूं। पिछली बार जब मैंने यहां शतक बनाया था, तब आप [रवि शास्त्री] कोच थे। यह वाकई खास लगता है। इससे मदद मिलती है कि मैं एक टी20 टूर्नामेंट खेलकर आ रहा हूं। मैंने बल्लेबाजी और शॉट खेलने पर काफी काम किया है।"

Advertisement

Related Cricket News on 1st test