Cricket Image for Bollywood Actress Urvashi Rautela And Rishabh Pant Fight Goes Another Level (urvashi rautela rishabh pant fight)
urvashi rautela rishabh pant fight: ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच बिना नाम लिए एक दूसरे पर तंज कसने की कहानी आगे बढ़ती जा रही है। उर्वशी रौतेला ने इस कहानी की शुरुआत की जिसका जवाब ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुझसे दूर रहो बहन हैशटैग का इस्तेमाल करके दिया। अब देर रात उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत का नाम लिए बिना उनपर तंज कस डाला है।
उर्वशी रौतेला ने RP छोटू भैया, चुप लड़की का फायदा मत उठाओ और रक्षाबंधन के हैशटैग के साथ ऋषभ पंत पर तंज कसते हुए लिखा, 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हूं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।' उर्वशी रौतेला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है।

