Advertisement
Advertisement
Advertisement

'सस्ता सूर्यकुमार यादव = बाबर आजम', नेट्स में मिस्टर 360 बनकर ट्रोल हुए पाकिस्तानी कप्तान

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम नेट्स में सूर्यकुमार यादव और एबी डी विलियर्स के अंदाज बैटिंग करते नज़र आएं हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 04, 2023 • 14:37 PM
Cricket Image for 'सस्ता सूर्यकुमार यादव = बाबर आजम', नेट्स में मिस्टर 360 बनकर ट्रोल हुए पाकिस्तानी
Cricket Image for 'सस्ता सूर्यकुमार यादव = बाबर आजम', नेट्स में मिस्टर 360 बनकर ट्रोल हुए पाकिस्तानी (Babar Azam)
Advertisement

Babar Azam Troll: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। दरअसल, क्रिकेट पाकिस्तान ने हाल ही में अपने कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें बाबर आजम नेट्स में नए शॉट्स खेलते नज़र आए हैं। वीडियो में बाबर आजम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) की तरह चारों दिखाओं में शॉट खेल रहे हैं। यही कारण है अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

क्रिकेट पाकिस्तान ने यह वीडियो शेयर करके लिखा, 'बाबर आजम, नया मिस्टर 360' एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव से तुलना होने पर फैंस ने क्रिकेट पाकिस्तान को जवाब दिया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर रिएक्ट करके कहा, 'बाबर के पास विराट और गिल की तरफ वाइड शॉट रेंज नहीं है।', नए अन्य यूजर ने क्रिकेट पाकिस्तान को ट्रोल किया और लिखा, 'यह तो 60 डिग्री भी नहीं है। घंटे का किंग' ऐसे ही कई सारे रिप्लाई देखने को मिले हैं।

Trending


बता दें कि हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। बाबर के बैट से भले ही रन निकले हैं, लेकिन टीम अपने घर पर भी मैच हारी है। यही कारण है पाकिस्तानी फैंस अपने कप्तान से नाराज है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही PCB बाबर से कप्तानी छीन सकती है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बाबर आजम के आंकड़ों की बात करें तो इस दाएं के खिलाड़ी ने अब तक 47 टेस्ट में 48.63 की औसत से 3696 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में बाबर के नाम 95 मैचों में 59.42 की औसत से कुल 4813 रन दर्ज हैं। फटाफट फॉर्मेट में बाबर को अपनी धीमी बल्लेबाज़ी के कारण काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 41.42 की औसत से 3355 रन बनाएं हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement