Babar Azam Troll: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। दरअसल, क्रिकेट पाकिस्तान ने हाल ही में अपने कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें बाबर आजम नेट्स में नए शॉट्स खेलते नज़र आए हैं। वीडियो में बाबर आजम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) की तरह चारों दिखाओं में शॉट खेल रहे हैं। यही कारण है अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
क्रिकेट पाकिस्तान ने यह वीडियो शेयर करके लिखा, 'बाबर आजम, नया मिस्टर 360' एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव से तुलना होने पर फैंस ने क्रिकेट पाकिस्तान को जवाब दिया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर रिएक्ट करके कहा, 'बाबर के पास विराट और गिल की तरफ वाइड शॉट रेंज नहीं है।', नए अन्य यूजर ने क्रिकेट पाकिस्तान को ट्रोल किया और लिखा, 'यह तो 60 डिग्री भी नहीं है। घंटे का किंग' ऐसे ही कई सारे रिप्लाई देखने को मिले हैं।
Babar Azam, the new Mr 360#cricket pic.twitter.com/x46cUsLrzy
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 3, 2023
बता दें कि हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। बाबर के बैट से भले ही रन निकले हैं, लेकिन टीम अपने घर पर भी मैच हारी है। यही कारण है पाकिस्तानी फैंस अपने कप्तान से नाराज है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही PCB बाबर से कप्तानी छीन सकती है।
Mr. 45°
— veekay (@veekay27_) February 4, 2023
Even a bowler can also play those 360 shots in nets and slow balls
— Krishna Reddy P (@KrishnaPailla) February 4, 2023
Not even 60 degree. Ghante ki King
— Indian_BPLS (@bplssri) February 4, 2023
You must be high while tweeting that
— Duggu Tej (@duggu_tej) February 4, 2023
He doesn't have wide shot range like Virat, Gill
— pollypolly (@pollykhalu) February 4, 2023
— Azad Alam (@MdAzadA65537105) February 4, 2023