Joe root
जोए रूट और शेनन गेब्रिएल के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई कहासुनी, ऐसा कहने पर इन क्रिकेटरों को हुआ पछतावा
12 फरवरी। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल को यहां खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दिए गए बयानों पर पछतावा हो सकता है। मैच के तीसरे दिन गैब्रिएल और इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों रूट तथा जोए डेनली के बीच कहासुनी हुई थी। इसमें रूट का बयान स्टम्प माइक में कैद हो गया था। रूट ने कहा था, "इसे लेकर बेइज्जती नहीं कीजिए। समलैंगिक होने में किसी तरह की बुराई नहीं है।"
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रूट के प्रतिक्रिया करने से पहले गैब्रिएल ने जो कहा था वो माइक में नहीं आया था। अंपायर ने हालांकि उनसे इस मसले पर बात की थी।
रूट ने हालांकि कहा कि इस तरह की बातें मैदान पर होती रहती हैं और इन्हें मैदान पर ही रहना चाहिए। रूट इस वाकये की शिकायत करने के मूड़ में नहीं है।
रूट ने कहा, "कई बार लोग मैदान पर कुछ ऐसा कह जाते हैं जिन पर उन्हें बाद में पछतावा होता है, लेकिन यह सब बातें मैदान पर ही रहनी चाहिए।"
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने कहा, "यह टेस्ट क्रिकेट है और वह भावुक इंसान हैं जो मैच जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं जो मुश्किल क्रिकेट खेलते हैं और इस स्थिति में रहने का उन्हें गर्व है। यह अच्छी प्रतिस्पर्धा थी। उन्होंने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें अपने आप पर गर्व होना चाहिए।"
Related Cricket News on Joe root
-
WIvENG: जो रूट ने अपनी बल्लेबाजी का दिखाया दम, शतकीय पारी खेल इंग्लैंड को दिलाई 448 रनों की…
12 फरवरी। ग्रास आइल (सेंट लूसिया), 12 फरवरी (आईएएनएस)| कप्तान जोए रूट (नाबाद 111) और जोस बटलर (56) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने डारेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले ...
-
नम्बर-1 टेस्ट टीम बनने की राह पर इंग्लैंड : रूट
कोलंबो, 22 नवंबर - इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि उनकी टीम नम्बर-1 टेस्ट टीम बनने की राह पर है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, रूट ने कहा श्रीलंका ...