axar patel
युजवेंद्र चहल-अक्षर पटेल ने मचाया धमाल, इंडिया ए ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ए को 69 रनों से हराया
तिरुवनंतपुरम, 29 अगस्त | शिवम दुबे (नाबाद 79) और अक्षर पटेल (नाबाद 60) के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल के पांच विकेटों की मदद से इंडिया-ए ने गुरुवार को यहां खेले गए पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में साउथ अफ्रीका-ए को 69 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैदान गीला होने के कारण मैच को 47-47 ओवरों का कर दिया गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडिया-ए ने एक समय 206 रन के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे।
लेकिन इसके बाद दुबे और पटेल ने सातवें विकेट के लिए 121 रनों की अविजित साझेदारी करके इंडिया-ए को छह विकेट पर 327 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। दुबे ने 60 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के जबकि पटेल ने 36 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए।
Related Cricket News on axar patel
-
भारतीय टीम में अक्षर पटेल की वापसी
मुंबई, 24 सितम्बर - आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के शेष बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रविवार को हुई टीम की घोषणा में ...